Joke 1:
राजेश नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया.
बॉस- क्या काम कर लेते हो?
राजेश- सर, मुझे इंटरव्यू में बहुत डर लग रहा है, नर्वस हो रहा हूं.
बॉस- अरे, मुझसे डरने की जरूरत नहीं है. अपने दोस्त की तरह समझो मुझे.
राजेश- ओ तेरी, मैं तो फालतु में ही डर रहा था और बता, भाभी जी कैसी है? बच्चे वगैरह सब मजे में?
Joke 2:
बारिश में हजम हो सके वैसा हल्का खाना लेना चाहिए.
ये कोई बोलने की बात नहीं है.
पचने में सबसे हल्का पानी होता है ?
पानी पे अगर तेल डालो तो वो तैरता है.
मतलब तेल पानी से भी हल्का है !!?
उसी तेल में अगर पकोड़े डालो तो वो
तुरंत ही ऊपर तैरते है !
मतलब पकोड़े तेल से भी हल्के !!?
इसका मतलब ये हुआ की पचने में सबसे हल्के पकोड़े हुए !!!?
Joke 3:
वोटर- यह जो उंगली पे स्याही लगाते है ये कितने दिन में निकलेगी?
मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में…!!!
वोटर (सिर आगे करते हुए)- मेरे सिर में भी लगा दीजिए,डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती हैं…!!!
अधिकारी गुस्से में – भाग यहां से !!
Joke 4:
डॉक्टर के पास पहुंचा राजू, बोला मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने राजू से कहा- आपकी एक किडनी फेल हो गई है...
राजू रोने लगा और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला.....
ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई ?
Joke 5:
मीना- डॉक्टर चेहरे में जलन हो रही है.
डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स-रे करना पड़ेगा.
मीना- एक्स-रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है.
मीना 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं.
डॉक्टर बेहोश!
You may also like
ईश्वर शरण महाविद्यालय में गूंजी चौरी चौरा के संघर्ष की गाथा
Mercedes-Hyundai को टक्कर देगी Volvo की नई SUV, इस दिन से पहले बुक करने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट; जानें कीमत और फीचर्स
रूस के Su-57 जेट को भारत ने कमजोर बताकर छोड़ा, क्या उसे ही खरीदेगी मोदी सरकार, जानें क्या है मजबूरी
Asia Cup 2025 Super Fours Match-3rd: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
शाहरुख खान ने जोड़े हाथ तो हंसने लगीं रानी मुखर्जी, नेशनल फिल्म अवॉर्ड का खूबसूरत पल, फोटो देख पिघल गए फैंस